सहायक संचालक राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर द्वारा प़ाथमिक शाला केशला का आनलाइन निरीक्षण।

खरोरा-राज्य शिक्षा परियोजना कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के सहायक संचालक डाँक्टर एम सुधीश सर के द्वारा21अक्टूबर को समय2.55से3.55बजे तक शासकीय प़ाथमिक शाला केशला, संकुल केन्द्र खरोरा विकास खण्ड तिल्दा का गुगल मीट के माध्यम से आनलाइन निरीक्षण किया गया।प़धान पाठक एवं समस्त शिक्षक स्टाफ को गुगल मीट के माध्यम से एक साथ जोड़ कर निरीक्षण प़ारंभ किया गया।शाला की मुख्य दरवाजा, अहाता, प़धान पाठक सह स्टाफ कक्ष, पौधरोपण, पुस्तकालय, पेयजल, हाथ धुलाई, शौचालय, छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं स्वच्छता, शाला परिसर की स्वच्छता, अहाता एवं अध्यापन कक्षाओं में प़िंट रिच,मध्यान्ह भोजन, किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया।कक्षा पाँचवीं से कक्षा पहिली तक की समस्त शिक्षण कक्ष,छात्र छात्राओं से वार्तालाप एवं शिक्षकों से विद्यार्थी सूचकांक के साथ बच्चों की पढा़ई के संबंध में चर्चा किया गया।। कक्षा पहिली ब में सामूहिक रूप से सभी बच्चें विषय शिक्षिका श्रीमती किरण वर्मा के निर्देशन में अंग्रेजी में body of part nameपढा़ते हुए आनलाइन देखा गया, इसी प्रकार कक्षा दूसरी ब में कुमारी संध्या देवांगन से पहाडा़ पढ़ने के लिए कहा गया, संध्या देवांगन ने दो से छै तक की पहाडा़ का बिना रुके लगातार वाचन किया।। कक्षा निरीक्षण के पश्चात प्रधान पाठक से पढा़ई तुंहर द्वार 2.0,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक, हस्त पुस्तिका, प्रोजेक्ट कार्य,लेखन कौशल, पठन कौशल, नवाचार, बच्चों की हाथ धुलाई के लिए साबुन की उपलब्धता, मास्क, सैनिटाइजर, अंगना म शिक्षा, माता उन्मुखीकरण, पालकों की बैठक, NAS परीक्षा के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली गई।आनलाइन निरीक्षण के समय प्रधान पाठक संतोष कुमार वर्मा, सहायक शिक्षक श्रीमती लता देवांगन, धनिता शर्मा, अंजनी गिलहरे, गणेश्वरी नवरंगे, रेखा देवांगन, जय प्रकाश टंडन, किरण वर्मा, अरुणा वर्मा, इंदू देवांगन उपस्थित रहे।