अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा अवैध रेत खनन – अमर गोस्वामी

अंबागढ़ चौकी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के मार्गदर्शन में युवा लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू, व युवा लोकसभा महासचिव पंकज परतेती के नेतृत्व में तहसीलदार अंबागढ़ चौकी को ज्ञापन सौंपा गया।नेता अमर गोस्वामी ने कहा कि अंबागढ़ चौकी से महज 2 -3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सिर्राभाटा में शिवनाथ नदी से अवैध रूप से रेत खनन हो रही है साथ में नदी के ऊपर कई ट्रक रेत स्टॉक करके रखा गया है किन्तु अभी तक राजस्व विभाग के आला अधिकारी निद्रा में है जो कि चिंता का विषय है। और अगर राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तो हमारी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले तहसील कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होगी और जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। नेता करण साहू और पंकज परतेती ने कहा कि एक मीडिया के साथी के द्वारा पूछे जाने पर कि आप बिना राएल्टी पर्ची के रेत खनन क्यो कर रहे है तो रेत माफियाओं ने उन्हें कहा कि तुम्हे जहां शिकायत करनी है करो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । जिससे लगता है कि आला अधिकारी और यहां के कुछ दबंग लोगो के इशारे पर यह रेत खनन किया जा रहा ।अगर रेत माफियाओं के ऊपर तत्काल कार्रवाई नहीं होगी तो हमारी पार्टी जल्द ही राजस्व विभाग का घेराव करेगी ।
