भूमिहीन श्रमिकों को मिलेगी सहायता राशि, शासन ने बनाई विशेष योजना-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल

नावापारा (पूर्व) में नए स्कूल भवन का किया लोकार्पण

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 45 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
रायगढ़, 24 अगस्त2021/ उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 45 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने नावापारा (पूर्व) में 20 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन तथा सोण्डका उ.मा.विद्यालय में 18 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर ग्रामीण जन जीवन के उन्नति के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, वनोपज के दामों में वृद्धि, बिजली बिल आधा करने जैसी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि के साथ आजीविका संवर्धन का माध्यम बन रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए अब गांवों में निवासरत भूमिहीन श्रमिकों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ करने जा रही है। इससे खेतिहर मजदूरों को भी सहायता राशि मिलेगी। इससे प्रदेश के 10 लाख से अधिक ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जरूरत के अनुरूप अधोसंरचनात्मक विकास के लक्ष्यों को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस जनसम्पर्क का उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझना है। ताकि उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को और गति दी जा सके। इस दौरान ग्रामवसियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसका उन्होंने शीघ्र निराकरण करने के निर्देश एसडीएम और जनपद सीईओ को दिए।
नावापारा में नौनिहालों को मिली नयी स्कूल बिल्डिंग की सौगात
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज नावापारा पूर्व में 20 लाख के लागत से नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों के साथ शिक्षकों व ग्रामवासियों को नए स्कूल बिल्डिंग की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबे समय से जर्जर हो चुके भवन के स्थान पर नए भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसको ध्यान में रखते हुए 20 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी थी, और आज यह सर्वसुविधायुक्त भवन बच्चों की शिक्षा अर्जन के लिए बन कर तैयार है। जिससे यहां पढऩे वाले बच्चों को एक सुविधाजनक माहौल मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि गांव में सीसी रोड, सामुदायिक भवन के साथ ही अन्य जरूरी अधोसंरचनात्मक निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामवसियों से कहा कि उनकी मांग और जरूरतों के अनुसार ही आगे भी कार्य किये जायेंगे। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम सोण्डका के उ.मा.विद्यालय में निर्मित चार अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय व प्रयोगशाला के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य शैक्षणिक कार्यों के लिए कक्ष उपलब्ध होंगे। इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री अवध राम पटेल, श्रीमती पुनीता दिलीप पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री महेत्तर उरांव, उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल, सदस्य श्री रामलाल चौहान, श्री रोहित कुमार पटेल, श्री भोला राठौर, सरपंच नावापारा पूर्व श्रीमती गायत्री सिदार, उपसरपंच श्री टेकराम पटेल, सरपंच सोण्डका श्रीमती गंगाबाई नागवंशी, एसडीएम खरसिया श्री अभिषेक गुप्ता सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्राम नावापारा पूर्व में 20 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक शाला भवन, ग्राम सोण्डका में 18 लाख रुपये की लागत से शा.उ.मा.वि.सोण्डका में निर्मित पुस्तकालय कक्ष, कला कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष सहित अतिरिक्त कक्ष व ग्राम पण्डरीपानी में 7 लाख की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण किया।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button