मृतक महिला की  अविलंब जांच हो-….. दीदी रूपकुमारी ओमप्रकाश चौधरी ??????


महासमुंद सरायपाली   सुकांति चौहान उम्र 49 वर्ष पति श्याम सुंदर पिता स्व. दासरथी चौहान निवासी क्वाटर नंबर ,EWS 110 साडा कॉलोनी जमनीपाली दर्री कोरबा छ.ग. ने बताया कि मेरा मायका पलसाभाड़ी है मेरी माता स्व. उमाबाई जो पलसाभाड़ी में रहती थी वे विगत दिनांक- 16/10/2021 को पलसाभाड़ी अपनी माता के साथ आई थी।
दिनांक- 16/10/2021 को मेरी माता के निवास पर किसी ने ताला तोड़कर दूसरा ताला लगा दिया था। जिसे आस पास पूछने पर कोई नहीं आया फिर कोटवार को बुलाकर अपने निवास में रह रहे थे तो तभी कुछ समय पश्चात लगभग डेढ़ बजे कोटवार ने थाना सरायपाली पहुँचने की सूचना देने पर साधन नहीं मिलने पर गाड़ी बुक कराकर रात्रि 8 बजे पति श्यामसुंदर, माता उमाबाई, पुत्री प्रिया चौहान दामाद प्रज्ञातनय आर्य के साथ थाना जाए। थाना पहुँचने पर थाना प्रभारी सरायपाली द्वारा पूरे परिवार की गाली गलौज और धमकी देते हुए कागज पर दस्तखत करने दबाव डाला और श्याम सुंदर से मारपीट किया और महिलाओं के साथ बत्तमीजी और अश्लील गाली गलौज किया। थाना में समझौता करने पर मजबूर किया जा रहा था। दूसरा पक्ष मेघा, खिलेश्वर, राधा चौहान द्वारा पुलिस वालों को बोल- बोलकर शपथकर्ता और परिवार को प्रताड़ित किया गया और घर छोड़ने के कागज पर हस्ताक्षर करवाया नहीं तो सभी की जेल भेजने को कहा। रात्रि 11/30 बजे छोड़ गया।


उनके द्वारा अगले दिन 18/10/2021 को 10.00 बजे तक मकान खाली करने को थाना सरायपाली के ए.एस.आई. द्वारा मोबाइल से काल कर विवश किया जा रहा था। उमाबाई मकान छोड़ना नहीं चाहती थी, क्योंकि उक्त मकान उसके पति का था जिस पर मेघा, खिलेश्वर, राधा ने पुनः थाना आकर दो पुलिस वाले आए और शपथकर्ता की माता को दोनो पुलिस वाले और अनावेदक को जबरदस्ती हाथ पकड़कर बाहर कर दिए। उसे शपथकर्ता अपनी माता को लेकर पड़ोस के घर में रह रही थी। माता की हालत गंभीर हो गई थी। अगले दिन 19/10/2021 को अनावेदक मेघा, खिलेश्वर, राधा पुनः शपथकर्ता की माता के पास आए ओर शाम तक दरवाजा नया लगवाने और नया ताला लगाने को बोल नहीं तो फिर से थाना में ले जाकर जेल भेजेगा तब तक ए.एस.आई. बार-बार फ़ोन कर रहा था।


उमाबाई की हालत पुलिस प्रताड़ना और अनावेदक मेघा, खिलेश्वर, राधा चौहान के अत्याचार से त्रस्त होकर मानसिक आघात सदमा से पूर्णतः अस्वस्थ हो गई थी। जिसे लेकर डॉ. कौसरिया के पास उपचार हेतु लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही यह सब हालात देखकर शपथकर्ता की बेटी प्रिया चौहान भी मानसिक अवसाद से अस्पताल में भर्ती है।
साधारण जमीन विवाद जो न्यायालय में लंबित है उस पर थाना सरायपाली के थाना प्रभारी ए.एस.आई. सहित दो पुलिस वाले तथा अनावेदक मेघा चौहान, खिलेश्वर चौहान, राधा चौहान के प्रताड़ना अत्याचार तथा अपने अधिकार का दुरुपयोग कर मकान छोड़ने पर विवश किए और लगातार प्रताड़ना को शपथकर्ता की वृद्ध माता 62 वर्षिय का निधन हो गया। जिसके लिए उक्त सभी जिम्मेदार है। वह पूर्ण स्वस्थ थी। इन सभी शपथकर्ता के माता के मौत के जिम्मेदार है उन पर दाण्डिक कार्यवाही तथा स्थानीय विधायक के दबाव में करने की जांच कर उक्त सभी पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाए। यह शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया।

मृतक महिला की जांच हो- दीदी रूपकुमारी

भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिलाध्यक्ष दीदी रूपकुमारी ओमप्रकाश चौधरी ने कहा है पलसाभाड़ी में पुलिस की खोप से हुए महिला उमा बाई की मौत। उमा बाई के मौत जिम्मेदार लोगों पर नियम अनुसार तत्काल जांच करते हुए उमा बाई के अपराधियों को दंडित किया जाना न्यायहित में जरूरी है। अन्यथा इस कांग्रेस शासन काल में ऐसी घटना पुनः दोराही जा सकती है। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने न्याय पाने के लिए महामहि राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन को दिया है। अगर समय रहते इसकी जांच नहीं की जाती है, तो भारतीय जनता पार्टी श्रीमती सुकांति चौहान को माँ की मौत एक न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की राह चुनेगी।

तथाकथित जानकारी मिल रही है कि मृतिका की लाश को बिना पोस्टमार्टम किए दाह संस्कार हेतु भेजा जा रहा है इस वाहन में सच्चाई के लिए इंतजार करें

*****************************************************

चिराग की चिंगारी बजरंग लाल सेन विशेष  संवाददाता की खास रिपोर्ट…….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button