जनभागीदारी के पैसे से घटिया निर्माण

यह इतना सुंदर बालू है कि जिससे इस जनभागीदारी के पैसे से भुगतान करना है

सरायपाली- स्व.राजा वीरेंद्र बाहदुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में वर्तमान में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। जिस निर्माण कार्य का जनभागीदारी के पैसे से भुगतान करना है। इस निर्माण को कौनसी एजेंसी कितने लाख के ठेके पर लेकर कार्य कर रही है। उसका सूचना पलट कार्य स्थल पर नही लगा है। महाविद्यालय परिषद में चल रहे निर्माण इतना घटिया किया जा रहा है, कि जिसका भगवान ही मालिक है। लोग आटे में नामक डालते है, ये तो ऐसा घटिया निर्माण करके नमक में आटा डाल रहे है। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रचार्य को दिए जाने पर उन्होंने बताया कि यह निर्माण को देखने के लिए लोकनिर्माण विभाग के देखरेख में उपयंत्री श्री देवांगन के मार्गदर्शन पर यह घटिया निर्माण चल रहा है। जब इस हो रहे घटिया निर्माण की जानकारी के बारे में कार्य कर रहे लोगो से पूछने पर बताया कि ये कार्य पेटीकांटेक्ट में हो रहा है। इस घटिया निर्माण कार्य की देखरेख के लिए समिति के 3 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जो तीनों कांग्रेस के सदस्य है। कोई इन कांग्रेसी सदस्यों से पुछे कि क्या अपने घर मे यदि कोई निर्माण करवानी हो तो ऐसे घटिया निर्माण करा सकते है क्या जो वर्तमान में इस महाविद्यालय में करवा रहे है?इस तरह के घटिया कार्य कइयों पंचायतों में चल रहा है जिसकी जानकारी होने के बावजूद विभाग आंख मूंदे बैठी है उसी के सह पर यह सब खेल खुले आम चल रहा है इस कार्य को तत्काल बंद करा कर जांच की जाय और दोषियों पर कार्रवाही की जाय…

चिराग की चिंगारी बजरंग लाल सेन

HAPPY BIRTHDAY JASDEV SINGH**जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई**

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button