लोधी समाज पर नंद कुमार बघेल और रविंद्र चौबे की टिप्पणी निंदनीय : विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी समाज पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के पिता श्री नंद कुमार बघेल जी और प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। विष्णु लोधी ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों श्री नंद कुमार बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोधी समाज के लिए अत्यंत अपमानजनक है। वीडियो में श्री नंद कुमार बघेल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी लोधी समाज से नफ़रत करते हैं।श्री बघेल के हवाले जारी इस बयान के लिए मंत्री श्री रविंद्र चौबे को लोधी समाज से माफी मांगनी चाहिए और और अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए अगर श्री नंद कुमार बघेल का बयान गलत है तो श्री चौबे को उसका खंडन करना चाहिए वायरल वीडियो में श्री नंद कुमार बघेल के हवाले से कहा गया है कि सजा के विधायक और कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे लोधीओं से नफरत करते हैं और पिछड़ा वर्ग के लोगों को पसंद नहीं करते जिसके कारण चुनाव जीतने के बाद पिछड़ा वर्ग के शासकीय कर्मचारियों को दूर-दूर तबादला करवा देते हैं श्री बघेल ने वीडियो में कहा है कि श्री चौबे लोधीयों से नफरत करते हैं और उन पर राज करते हैं । विष्णु लोधी ने कहा कि श्री नंद कुमार बघेल के बयान के मुताबिक कृषि मंत्री श्री चौबे लोधी समाज का सिर्फ राजनीतिक उपयोग कर रहे हैं । विष्णु लोधी ने कहा कि जिस लोधी समाज के दम पर साजा विधानसभा में बरसों से एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित हैं उस समाज के प्रति उनकी सोच निंदनीय है विष्णु लोधी ने कहा कि लोधी समाज एक स्वाभिमानी सम्मानित समाज है जिसका गौरवशाली इतिहास है, इस प्रकार समाज से मंत्री का नफरत करना घोर निंदनीय और अपमानजनक है उन्होंने इस बयान के लिए मंत्री श्री चौबे से माफी मांगने की मांग की है।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव