कर्मचारी महंगाई भत्ते की राह तक रहे हैं और सरकार निगम मंडल बनाने में जुटी है – विष्णु लोधी

निगम मंडल की नियुक्ति से ज्यादा 14 हजार 580 शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जरूरी।
15000 अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण जरूरी।
सरकार प्राथमिकताएं तय करे, चुनावी घोषणाओं को पहले पूरा करे – विष्णु लोधी
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कांग्रेस सरकार के द्वारा निगम मंडल की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा प्रदेश में 14 हजार शिक्षक अभ्यर्थी जो परीक्षा पास कर घर बैठे सरकार उनकी नियुक्ति जरूरी नहीं समझ रही है। आज दिनांक तक उनकी नियुक्ति नहीं की गई है । वही छत्तीसगढ़ में लगभग 15000 अनियमित कर्मचारी है जिनको भी नियमित नहीं किया गया है । सरकार ने चुनाव से पहले अपने जन घोषणा पत्र में शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति और अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण का वादा किया था। जिस कारण कांग्रेस सत्तासीन हुई परंतु आज लगभग 30 हजार कर्मचारियों को ठेंगा दिखाकर प्रदेश में थोक में लाल बत्ती बाटा जा रहा है।
विष्णु लोधी ने कहा एक ओर केंद्र ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की सौगात दे दी है वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी अब तक महंगाई भत्ते की राह तक रहे हैं ।एक ओर महंगाई भत्ते की बात आने पर कर्मचारियों को जवाब दिया जाता है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से महंगाई भत्ते में वृद्धि संभव नहीं वहीं दूसरी ओर लाल बत्ती बाट कर भारी-भरकम बेवजह का खर्च करने को सरकार तैयार है इस सरकार को कर्मचारियों की नहीं अपने लोगों को उपकृत करने की चिंता है
विष्णु लोधी ने कहा क्या जनता ने लाल बत्ती बांटने के लिए वोट दिया था और काँग्रेस को सत्तासीन किए थे ? सरकार यदि निगम मंडल में ही नियुक्ति करनी है तो हजार लाल बत्ती बाटे परंतु सबसे पहले सरकार प्राथमिकताएं तय करेंछत्तीसगढ़ के 14 हजार 580 शिक्षक अभ्यर्थी की नियुक्ति करे और लगभग 15000 अनियमित कर्मचारियों को नियमितकरण अपना वादा पूरा करे।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..




