डोंगरगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

(सोन कुमार सिन्हा)

डोंगरगढ़—गोंडवाना यूथ क्लब , गौरा कलश मातृसक्ति एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय कर्मचारी सेवक संघ डोंगरगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोंडवाना चौक डोंगरगढ़ में विश्व मूलनिवासी दिवस बडी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम ईस्ट देव का सेवा अर्जी भुमका मदन उइके के द्वारा गोंडी रीतिरिवाजों से पेन गोगो ( पूजा अर्चना ) किया गया जिसमें सभी समाज प्रमुख गण शामिल हुए। उसके बाद मंच पर आसीन रहे समाज प्रमुखों का फूल माला से स्वगत किया एवं भुमका उइके द्वारा सभी जनजाति समाज के प्रमुखों का पीला चावल से टीका लगाकर सम्मान किया गया । मंच को को गोंड़ समाज से एम एल धुरू , संतोष पडौती , हल्बा समाज हरि ठाकुर ,प्रधान समाज मर्शकोले , कंवर समाज भागचंद चन्द्रवंशी, कण्डरा समाज मनोहर कण्डरा के प्रमुखों ने सम्बोधित किया । सम्बोधन के कड़ी में तिरुमाल एम एल धुरू ने विश्व मूलनिवासी दिवस पर विस्तार से बताया औऱ कहा कि हमारे आदिवासी समाज बहुत ही सरल व मिलनसार होते हैं । और हमारे पूर्वजों ने जो काम कर गए हैं । उसे आज भी हम संजोए रखें हैं । आदिवासी अपने जल जंगल , जमीन को बचाने के लिए अपना एक बहुत बड़ा योगदान रहा है । इसी क्रम में अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे श्रीमती नलिनी मेश्राम ने भी मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज अपने संस्कृति , वेशभूषा के नाम से पहचाने जाते हैं । जो इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है । बहुत ही बहेत्रिन आयोजन है । जिसमे आतिथ्य के रूप शामिल होकर अपने आप मे बहुत ही प्रफुलित हो रही हूं । उसने कहा कि यह विश्व आदिवासी दिवस हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में एक दिन मनाया जाता है। जिसमे आदिवासी समुदाय का एक अलग पहचान है । इस बीच गोंड़ समाज के तहसील अध्यक्ष संतोष पडौती का समाज में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए फड़ापेन (बूढ़ादेव ) स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग रेला पाटा किये जो सबकी मन मोह लिया । रेला पाटा करने के बाद बाईक रैली निकला जो थाना चौक , गोलबाजार , रेल्वे चौक होते हुए जयस्तंभ चौक , सीधा रानीदुर्गावती प्रांगण में समापन हुआ । इस बीच सभी लोगो को प्रसादी वितरण किया गया है। कार्यक्रम में गोंड़ समाज के सरंक्षक एम एल धुरू , तिजउ मण्डावी , सदाराम नेताम ,रुदन उइके , तहसील अध्यक्ष संतोष पडौती , उपाध्यक्ष नरोत्तम कुंजाम , यूथ क्लब के अध्यक्ष राजेश नेताम , शासकीय अनुसूचित जनजाति सेवक संघ के अध्यक्ष भीषम ठाकुर , प्रवीण मण्डावी , हल्बा समाज के अध्यक्ष हरिराम ठाकुर , कण्डरा समाज के अध्यक्ष मनोहर कण्डरा , मुकुंद कण्डरा , मुड़ा छेत्र से मनसा राम मण्डावी , प्यारे लाल नेताम , मनोज नेताम , मनोहर पुसाम , अजय गेडाम , सुनील कुमार कण्डरा , भागचंद चन्द्रवंशी , भुवन मण्डावी , धर्मेस धुर्वे , फ़िरतू राम , अरुण स्याम , एम एल पन्द्रे , डी आर वट्टी , रामप्रसाद पडौती , शिव तुमरेकी , अजय ठाकुर , संतोष ध्रुव , दिव्या भल्लवी , बरमत छेदईया , रानू धुर्वे, ओमकुमारी कुंजाम , पार्वती मण्डावी , महावती तुमरेकी ,राजेश्वरी धुरू , कोमल नेताम ,उमाशंकर शोरी , प्रेमलाल ठाकुर ,अजय नेताम , शेखर नेताम , सहित बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुये। कार्यक्रम का सफल संचालन गोंड़ समाज तहसील उपाध्यक्ष नरोत्तम कुंजाम ने किया ।

🇮🇳देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट🇮🇳

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button