ग्राम इकाई के नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन


***************************
***************************
भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने वृद्धजनो का किया गया सम्मान”

राजनांदगांव-
विगत दिनों ग्राम साहू समाज कोटरासरार के तत्वावधान में व युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में नव निर्वाचित पदाधिकारियो का ग्राम स्तरीय शपथ ग्रहण सह कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन वृहद रूप से जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव श्री कमल किशोर साहू के मुख्य आतिथ्य व जिला महामंत्री व तहसील अध्यक्ष श्री अमर नाथ साहू जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।अतिथि गणो के द्वारा साहू समाज के अधिष्ठात्री देवी माँ कर्मा के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।रचनात्मक गतिविधियों को आत्मसात करते हुए इस आयोजन में विशेष रूप से ग्राम के वरिष्ठ जनों को अतिथियों ने सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किये तथा इस क्रम में ग्राम इकाई के पदाधिकारियों व नव गठित युवा प्रकोष्ठ के युवाओं का भी तिलक बंदन कर सम्मान करते हुए जिला महामंत्री व तहसील अध्यक्ष श्री अमर नाथ साहू के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम को उदबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कमल किशोर साहू जी ने कहा कि समाज को संगठित और सुदृढ करने में युवाओं का विशेष योगदान रहता है,अन्तः मन से निर्वाचित सभी पदाधिकारी कुरूतियों से मुक्त समाज की स्थापना करते हुए सकारात्मक रुप से कार्य करे।कार्यक्रम को तहसील साहू संघ के सचिव श्री हेमन्त साहू व युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री डिकेश साहू ने जिला साहू संघ के विभिन्न योजनाओं को प्रकाशित करते हुए उदबोधित किये।कार्यक्रम का संचालन अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संगठन सचिव श्री लविंद्र साव ने किए।

उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में तहसील सचिव श्री हेमन्त साहू,उपकोषाध्यक्ष जिला साहू संघ श्री भुवाल साहू, जिला सयोजक श्री डिकेश साहू,मंडल सचिव श्री बलि राम साहू,मंडल उपाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद साहू,जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला साहू,मंडल अंकेक्षक श्री भागवत साहू,मंडल उपकोषाध्यक्ष श्री लविंद्र साव,तहसील संयोजक श्री पुरूषोंत्तम साहू,प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र साहू,श्री तुषार साहू,जागेन्द्र साहू श्री विजय साहू,ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष श्री तरन लाल साहू सहित ग्रामीण पदाधिकारी के रूप धनराज साहू,उत्तम साहू,गिरीश साहू,श्रीमती नूतन साहू,चंदू लाल साहू,कुमार साहू सहित सभी पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।आभार प्रदर्शन मंडल सचिव श्री बलि राम साहू के द्वारा किया गया।




