नव युवक द्वारा गली मोहल्ले की सफाई कर मनाई गई गांधी जयंती

खरोरा:—-गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम ईल्दा के नवयुवकों द्वारा बापू के विचार “खुद मे वो बदलाव लाइए जो आप दूसरों मे देखना चाहते हैं” से प्रेरित होकर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें वेंकटेश साहू द्वारा अपने माँ के जन्म दिन पर पेड़ लगाकर तथा युवा साथियों द्वारा मोहल्लों मे साफ सफाई कर गांधी जयंती मनाई गई और ग्राम के लोगों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से केवल साहू, परस साहू, जितेन्द्र साहू, टोमेन्द्र रैला का मुख्य भूमिका रहा!