—-गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती पर सेंचुरी सीमेंट स्कूल सी जी में विश्व अहिंसा दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

*खरोरा* —-गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती पर सेंचुरी सीमेंट स्कूल सी जी में विश्व अहिंसा दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l प्रार्थना सभा में भजनामृत ,गांधीजी के जीवन पर आधारित झांकियां व नृत्य नाटिका ,अहिंसा दिवस थीम पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ सेंचुरी सीमेंट शिक्षण समिति व स्वयं सिद्धा महिला मंडली बैकुंठ के सभी उच्च अधिकारी गण व पदाधिकारी गण उपस्थित थे ll
इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट ने व विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्कूल परिसर की साफ सफाई भी की ।