शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह पूरा मामला जैजैपुर क्षेत्र का है जहां शादी का झूठा प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर दुराचार करने वाले आरोपी युवक को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वही इस संबंध में जैजैपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 30.09.21 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29.09.21 के रात्रि करीबन 08.00 बजे से दिनांक 30.09.21 के सुबह 05.00 बजे के मध्य नाबालिक बालिका उम्र 13 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 159/21 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल विवेचना कार्यवाही में लिया गया, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश, अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अनु.अधि. पुलिस सक्ती श्री मो. तसलीम आरीफ के नेतृत्व में विवेचना दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी श्रवण चंद्रा पिता भुनेश्वर उन्म 22 वर्ष साकिन गलगलाडीह थाना जैजैपुर के कब्जे से दिनांक 01.10.21 को दस्तयाब कर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है जिसमे पीडिता ने अपने कथन में आरोपी द्वारा दिनांक 29.09.21 के रात्रि करीबन 10.00 बजे शादी का झासा देकर भगाकर ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा पूर्व में भी आरोपी अपने घर में 5-6 बार शारीरिक सम्बन्ध बनाना बतायी है, जिसके आधार पर प्रकरण में धारा 366,376 भादवि. 4,6 pocso एक्ट जोड़ा गया है, आरोपी श्रवण चंद्रा के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 01.10.21 विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कि सूचना उसके परिजनों को देकरन्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है, उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निरीक्षक श्रीमती सुनीता नाग बंजारे icuaw जांजगीर, उपनिरीक्षक सनत कुमार मान्ने,म.आर.क्र.528 दुलेश्वरी कॅवर, 907 घनश्याम टंडन, 419 तकेश्वर कटकवार, 950 रामाधार रात्रे, 484 देवनारायण चंद्रा, 701 अरुण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।