मालखरौदा तहसील मुख्यालय के सामने क्षेत्रीय युवाओं ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मालखरौदा।जांजगीर चाँपा जिला के मालखरौदा ब्लॉक के क्षेत्रीय युवा एवं किसान वर्ग द्वारा क्षेत्र में व्याप्त किसानों की ज्वलंत समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सक्ति को दिनाँक 13 सितंबर 2021 को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे मालखरौदा ब्लॉक के किसान एवं युवा विभिन्न समस्याओ जूझ रहे है जिस पर क्षेत्र के युवाओं और किसानों ने बताया कि किसानों की बुवाई एवं रोपाई अब लगभग 3 माह होने को है जहा फसलो की सुरक्षा तथा अच्छी पैदावार के लिए उर्वरकों की आवश्यकता होती है लेकिन शासन प्रशासन की रूखी रवय्या के कारण खाद नही मिल पा रही है जिससे फसलो पर खतरा बना हुआ जिससे किसान वर्ग बहुत ज्यादा दुखी एवं हताहत है अब किसान करे तो क्या करें यूरिया डीएपी पोटास की किल्लत साथ मे क्षेत्र के युवा एवं महिला समस्याओं से लाचार है। जिसके संबंध में युवा एवं किशानो के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दिनांक 23 सितंबर को मालखरौदा के तहसील मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे क्षेत्र के युवाओं और किसानों ने काफी संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लिया आज के प्रदर्शन के मुख्य 6 मांग निम्न प्रकार के है:-
1.क्षेत्र के समस्त किसानों को खाद्(यूरिया,डीएपी,फास्पोरस खाद्)उपलब्ध कराई जावे।
2.क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जावे।
3.क्षेत्र के अवैध खाद एवं दवाइयों के फर्जी विक्रेताओं पर कार्यवाही किया जावे।
4.क्षेत्र के समस्त विभागों में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य की जावे।
5.मालखरौदा मुख्यालय की सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र एवं क्षेत्रीय प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त करना एवं 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा एवं उपचार मुहैया कराया जावे।
6.मोबाइल नेटवर्क के सारि सर्विस दुरुस्त किया जावे।
इनके द्वारा निम्न आंदोलन को करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति को मुख्यमंत्री एवं अन्य के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।
वही ज्ञापन के समय बहुत से पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।।