बस्तर विधायक ने छात्राओं को बांटी सायकल, खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

बस्तर विधायक ने  छात्राओं को बांटी सायकल, खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

बस्तर विधायक  एवं जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य के हाथों सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज साईकिल वितरण किया गया  छात्राओं सायकल पाकर खिल उठे बालिकाओं के चेहरे

जगदलपुर। आज बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल  बस्तर विधानसभा अंतर्गत आने वाली विभिन्न स्कूलों सायकल वितरण किया जिसमें शासकीय हाई स्कूल छिंदगांव 28 एवं जैबेल हाई स्कूल में  54 वनकोमार में 10 गारेंगा में 36 बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण किया गया 

बस्तर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेस्वर बघेल ने सभी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य की कामना की सभी ग्रामवासियों की समस्या को सुना और सरपंच सहित पंचगण ने अवगत कराया जिसको विधायक जी ने ब.क्षे.आ. वी.प्रा. मद से अतिरिक्त कक्ष बनाने हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गांव में छात्रावास स्वास्थ्य केंद्र खुलने की प्रक्रिया एवं निर्माणधिन कार्य को जल्द कराने हेतु पूर्ण आश्वासन दिया और गांव में विभिन्न मार्गों तक पहुंचने के लिए सड़कें बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है इसलिए सरकार द्वारा सुगम सड़क योजना जैसी एक योजनायें चलाई जा रही है !


ग्राम पंचायत गारेंगा में निर्माणधिन कार्य पर नाराजगी जताते हुए उस कार्य को जल्द निराकरण करने की आदेश दी ताकि लोगों तक जल्द ही उसका लाभ में मिले किसी को कोई भी चीज से वंचित ना रखे एवं विधायक जी ने पानी की व्यवस्था हेतु 2 लाख रुपए देने की घोषणा की व उसके पश्चात ग्राम गारेंगा में आने वाले समय मे बैंक का खोलने की बात कही है ताकि किसी को भी दूर ना जाना पड़े ऐसे हमारी सरकार की भी योजना है सभी लोगों तक योजनायें पहुचाई जाए सभी लोगो तक लाभ मिलना जरूरी है किसी को भी कोई चीज से वंचित ना रखे

बस्तर जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बालिकाओं को कड़ी मेहनत करनी है और अपने क्षेत्र, माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करना है  यदि आप कड़ी मेहनत करते हो तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की बालिकाएं भी  कलेक्टर ,एस.पी. शिक्षक ,अन्य प्रशासनिक अधिकारी बनकर  सामने आयेंगे जिलाध्यक्ष ने सभी बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी

ग्राम गारेंगा में गौठान का निरीक्षण किया जिसकी कमी को जल्द पूरा करने की आश्वासन दिया और उन्हा पर कई प्रकार की सब्जी खाद उत्पादन करने की सलाह दी ताकि बेरोजगार लोगो अच्छी रोजगार मिले और सरकार की मूलभूत सुविधाओं का फायदा ले पाए इसलिए कड़ी मेहनत करके इसका लाभ उठाये

इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं सनिर्माण कर्मकार मंडल सदस्य बलराम मौर्य,जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाईक, जनपद सदस्य शोभामणि दास, जगन्नाथ सूर्यवंशी,तुलाराम भारती, पुरन गोयल, सरपंचगण बुदरू राम बघेल,शरद बघेल,टोपी राम, टेम्पल,निलेन्द्री बघेल,राजेश कुमार, विजय नाग,अर्जुन पांडे,बीआरसी,मोजेश कृश्टोपर,बीईओ, दयानाथ कश्यप, गौतम नाग,प्राचार्य नाग,ज्योत्सना मिश्रा,लाल सिंह ठाकुर,गदाधर देवांगन छात्र-छात्राएं,ग्रामीण और समस्त कार्यकर्त्ता ग्रामीण उपस्थित थे

पवन नाग की रिपोर्ट…..

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button