राजनादगांव जिले के घुमका को मिला तहसील का दर्जा, तहसील निर्माण सेना ने मनाया जश्न……



राजनादगाव सेना द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल का किया गया आभार
राजनादगांव जिले के गौरव ग्राम घुमका को पूर्ण तहसील के दर्जे की घोषणा 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर में की गई। तहसील निर्माण सेना के मीडिया प्रभारी पीयूष दुबे ने बताया कि बहुप्रतीक्षित मांग घुमका को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने पूर्ण तहसील निर्माण सेना का गठन किया गया था, सेना द्वारा 25 अगस्त को महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया था। तथा 20 सितम्बर को तहसील निर्माण सेना के आह्वान पर घुमका बन्द को अभूतपूर्व सफलता भी मिली थी। तहसील निर्माण सेना, व्यापारियों, ग्रामवासियो व छेत्रवासियो की इस मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए 30 सितम्बर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की।