युवा एवं इको क्लब द्वारा धामनसरा में वृक्षारोपण

राजनांदगांव –

ग्राम धामनसरा मे युवा एवं इको क्लब का गठन किया गया, जिनके द्वारा शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्य किए जिनके मुख्य अतिथि अगेश्वर देशमुख जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता योगेंद्र दास वैष्णव जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस राजनांदगांव, विशेष अतिथि रोशनी वैष्णव जनपद सदस्य, लोकेश गंगवीर सरपंच, डॉ राजेंद्र साहू सरपंच रानीतराई, प्राचार्य अजय मशीह, महेश्वर दास साहू संचालक धरती के सिंगार भोथिपार कला, पर्यावरण प्रेमी पुनाराम पटेल, रामचंद्र चंद्राकर, डामन वैष्णव, चुम्मन निषाद, संतोष देशमुख, चंदन भरद्वाज, संजीव शर्मा शिक्षक सहित छात्र छात्राओं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ पौधा लगाने से हमें जलवायु मंडल में शुद्ध हवा मिलता है तथा पर्यावरण को संतुलन बनाए रखता है। वृक्षारोपण का कार्य युवा एवं पर्यावरण प्रेमी लोग धामनसरा में अच्छे तरीके से कर रहे हैं पूनू राम पटेल, ललित निषाद, रामचंद्र चंद्राकर, नारायण पटेल, बलराम निषाद, सूर्य दास वैष्णव, नंद कुमार पटेल, संजय शोरी, बलराम वर्मा आदि युवाओं ने लगातार दो वर्षों से पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण कर रहे हैं जिनके सराहनीय कार्य के लिए अतिथियों द्वारा युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दिए।
रिपोर्ट प्रतिमा साहू