पंचायत सचिव के ऊपर कार्यवाही के संबंध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन…

जिला :-जांजगीर -चांपा:- ग्राम पंचायत पामगढ़ के सचिव के ऊपर कार्यवाही को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी श्री करुड डहरिया को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि अवैध कॉन्प्लेक्स निर्माण संबंधित पूर्व में आदेश दिया गया था जिस पर कार्यवाही की गई जिसमे धारा 40 के तहत सरपंच पामगढ़ को हटा दिया गया, लेकिन उसके साथ उसके सहयोगी रहे ग्राम पंचायत सचिव सगुन साहू के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही अवैध कॉन्प्लेक्स को तोड़ा गया है विद्यालय लगना प्रारंभ हो चुका है एवं बच्चों की पढ़ाई भी प्रारंभ हो चुकी है जिससे आने जाने में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है सचिव के ऊपर भी कार्यवाही करते हुए हटाने तथा अवैध कॉन्प्लेक्स को तोड़ने की मांग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ को ज्ञापन सौंपकर मांग की है वही कार्यवाही नहीं होने पर 6 अक्टूबर दिन बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम की बात कहीं गई जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
अब देखते हैं की खबर लगने के बाद भ्रष्टाचारी सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं