दर्दनाक सड़क हादसा युवकों को तेज रफ्तार बाइक चलाना पड़ा महंगा दो मोटरसाइकिलओ में जबरदस्त टक्कर एक की मौत दूसरा की हालत गंभीर

जांजगीर-चांपा जिला के हसौद थाना क्षेत्र से आज सुबह दिल दहला देने वाला बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा निकल कर सामने आया है जहां दो मोटरसाइकिलो में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, दोनों मोटरसाइकिलो के बीच टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों मोटरसाइकिलो के परखच्चे उड़ गए वही दुर्घटनाग्रस्त चालकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में भर्ती कराया गया जहां दुर्घटनाग्रस्त एक युवक ने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया वही दुर्घटनाग्रस्त दूसरे मोटरसाइकिल चालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसके बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया है जहां दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल चालक का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा और गुडरुकला के बीच स्थित डामरीकरण रोड पर स्थित मोड़ पर घटित हुई बताई जा रही है जहां बुधवार 22 सितंबर की सुबह लगभग 10:30 बजे से 10:50 बजे के बीच ग्राम गुडरुकला निवासी 22 वर्षीय चंद्रहास चौहान पिता मनका चौहान अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम गुडरुकला से कैथा की ओर जा रहा था उसी दरमियान ग्राम कैथा निवासी 16 वर्षीय समीर कश्यप पिता शिवनंदन कश्यप अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम कैथा से गुडरुकला की ओर जा रहा था इसी बीच दोनों गांव के मध्य स्थित डामरीकरण रोड पर आमने सामने आ रही दोनों मोटरसाइकिलो में मुंह के बल जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों मोटरसाइकिलो के परखच्चे उड़ गए वही मोटरसाइकिल चालकों को गंभीर चोट आई जिन्हें सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों की सहायता से डायल 112 को सूचित कर डायल 112 की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान गुडरुकला निवासी चंद्रहास चौहान ने अपना दम तोड़ दिया। वही मृतक के शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त दूसरे मोटरसाइकिल चालक समीर कश्यप की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया है।