*काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शाखा रणवीर विद्यालय में राम आर्य का चयन**

खरोरा ;—–नगर स्थित श्रीबालाजी दरबार के पुजारी पण्डित धनंजय शर्मा के पुत्र राम आर्य शर्मा का चयन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शाखा रणवीर संस्कृत विद्यालय काशी में हुआ है।पण्डित जी इस उपलब्धि के लिए काशी के विद्वान पण्डित अम्बिकेश दुबे के प्रयासों को दिया हैकि उन्ही के प्रयासों और प्रेरणा से उस विद्यालय में चयन हुआ ।इस चयन से परिवार जनों और नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है।