महापौर,आयुक्त व पार्षद सुभाष पाण्डेय ने डेंगू के सम्बंध में जागरूकता हेतु वार्ड 16 का निरीक्षण किया!


रायगढ:- नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धन एवम वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने डेंगू के रोकधाम एवं उसके उपचार के उपाय के सम्बंध में वार्ड वासियों को जागरूक करने के लिए वार्ड नं 16 के क्षेत्र सत्तीगुड़ी चौक ,कोतरा रोड, बावली कुँआ एवं बैकुण्ठपुर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं डेंगू बीमारी के रोकधाम के लिए वार्डवासियों को जागरूक किया गया एवम समझाइस दी

घरों के आसपास पानी का जमाव ना हो कुकर व फ्रिज की नियमित सफाई हो तथा मच्छरदानी का प्रयोग भी नियमित रूप से किया जाए ,बैकुण्ठपुर सामुदायिक भवन सिलाई केंद्र में आंगनबाड़ी के कार्यक्रता एवं सहायिका लोंगो को पोषण आहार के वितरण में स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया,इस अवसर पर महापौर आयुक्त के अतिरिक्त स्वच्छता प्रभारी व पार्षद संजय देवागन,एल्डरमेन वसीम खान,पूर्व पार्षद शाखा यादव,पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी,लल्ला देवांगन,नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक राजू पाण्डेय,रमेश तांती एवम वार्ड के सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी, एवम स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित
थे !




