*राजपूतों की शान व राष्ट्र की आन थे महाराणा-राजकुमार सिंह ठाकुर*************************बिरगांव में राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न************************

कोविड-19 के संक्रमण के चलते लंबे अंतराल के बाद महाराणा प्रताप उच्च.माध्य. विद्यालय नगर निगम बिरगांव में छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा उपसमिति रायपुर उत्तर की बैठक सम्पन्न हुई ।

उपसमिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक ठाकुर मंगल सिंह के मार्गदर्शन व अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक की शुरुवात समाज के आदर्श योद्धा महाराणा प्रताप की पूजा अर्चना एवं वन्दन से की गई। वहीं वैश्विक महामारी के दौरान दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह विनोद द्वारा वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर अपना प्रतिवेदन पठन करते हुए समिति के सचिव राजकुमार सिंह ठाकुर ने कुंभलगढ़ महाराजा महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि महाराणा न केवल राजपूतों की शान थे वरन हिंदुस्तान के आत्मसम्मान व गौरव के पर्याय थे, वे अक्षुण्ण ऊर्जा के अपरिमित स्रोत,अद्वितीय युद्धकौशल के मालिक व अपने आप में रणकौशल स्वयंसिद्ध सेना थे ,पवनवेग धावक चेतक की पीठ पर आसीन ,80 किलो का भाला,200 किलो का कवच और बख्तर से सुसज्जित, अभूतपूर्व आत्मविश्वास से ओत-प्रोत महाराणा जब शत्रु को ललकारते थे तो रिपुगण उनके रणनाद से विव्हल और भयभीत हो जाते थे ,हम सौभाग्यशाली हैं जिन्हें उनके वंशज व अनुयायी होने का गौरव प्राप्त है ,उनकी कीर्ति पताका छाँव में उनके आदर्शों का परिपालन सुनिश्चित कर अधिकाधिक ग्रामो,कस्बों व नगरों में उनकी प्रतिमा स्थापना का अभियान चलायें ताकि भावी पीढ़ियाँ उनकी राष्टभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्र के प्रति समर्पण से परिपूर्ण जीवन से प्रेरणा लें।
श्री ठाकुर ने आगे स्वजतियों को संबोधित करते हुए कहा हमें ये साझा प्रयास करना चाहिए कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विश्वास समाज के सिद्धांतों पर बना रहे ,उन्होंने सामाजिक उत्थान की दिशा में वरिष्ठों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद से युवाओं की निरंतर सकारात्मक क्रियाशीलता को कारगर बताया ।अध्यक्ष राजेश सिंह ठाकुर ने समाज की ओर से सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन पर जोर देते हुए कहा कि जिस समाज ने हमें संस्कार,सम्मान के साथ-साथ स्वाभिमान से जीने का अवसर दिया है हम उसके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए सदैव समाजहित में जागरूकता व समर्पण का परिचय दें।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठों ,युवाओं व महिला प्रतिनिधियों ने वक्ताओं के विचारों का समर्थन करते हुए करतल ध्वनि से अभिनंदन किया।
***********************
*ये भी रहे उपस्थित*
***********************
उपाध्यक्ष नरेश सिंह ठाकुर,केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सिंह ठाकुर,बालमुकुंद सिंह ठाकुर,युवाध्यक्ष छत्रपाल सिंह,महिला अध्यक्ष मालती सिंह,सचिव नमिता सिंह,कार्यकारिणी सदस्य सूरजपाल सिंह,बुद्धेश्वर सिंह,सुन्दर सिंह,राकेश सिंह,अंकित सिंह,प्रमोद सिंह,अमित सिंह,रेखा सिंह,कविता सिंह,माया सिंह,पूजा सिंह,चमेली सिंह सहित काफी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने किया।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button