डोंगरगांव विधानसभा ग्राम मेढा नवागांव मे हनुमान जयंती एवं रामायण सम्मेलन दिनांक 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार

परमायता परमेश्वर प्रभु श्री राम एवं हनुमान जी की असीम कृपा से हमारे पावन धाम ग्राम नवागांव मेढा मैं समस्त ग्रामवासी द्वारा हनुमान जयंती एवं रामायण सम्मेलन का आयोजन दिनांक 16 अप्रैल को किया गया है जिसमें समस्त भक्तगण सादर आमंत्रित हैं इस अमृतमयी कथा मैं इष्ट मित्रो सहित पधार कर आध्यात्म कथा का रसपान करें अपने मानव जीवन को कृतार्थ करें श्री ममता मायी महिला मानस मंडली भोथली डोगरगढ़ समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक श्री सत्यम शिवम् सुंदरम मानस मंडली भरदा कला अर्जुंदा समय दोप 12:00 बजे 3:00 बजे तक मानस मंडली पिपरहढढा अेानवा छुरा गरियाबंद समय दोप 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्री राम दरबार मानस परिवार चितमखार महासमुंद समय 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आप भक्तजनों को सादर आमंत्रित है।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट——-