आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने बड़ी उत्साह पूर्वक मनाया पोषण माह

महिला एवं बाल विकास परियोजना जैजैपुर के मार्गदर्शन में हसौद सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती अशोक बाई विजय ने अपने सेक्टर में पोषण माह का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें 26 आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं व्यंजन तैयार किये. उनके घरों सेक्टर हसौद में प्रदर्शनी लगाई गई साथ ही हरी सब्जियों और फलों से रंगोली भी बनाई गई जिसमें पोषण माह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि रंगोली में रंगोली भी प्रदर्शित की गई। इस कार्यक्रम में सर्व शिवराज खट्टरजी, मुन्नी साहू, नर्मदा भारद्वाज, दुर्गावती नागेश, शुकवारा भारती, शशिकला खुंटे, कृष्णा रात्रे, हेमकुमारी मनहर, ग्वालिन आजाद, सुमित्रा जोशी, विनीता धीराहे, लक्ष्मी खुंटे, फुलेश्वरी मधुकर, प्रेमबाई रात्रे, सरिता, गोमती, रुक्मणी विनीता यादव, रामायण, रामायण , भोजाली जायसवाल, बद्रिका जोशी, कृष्णा शुक्ल, देवासारी बंजारा,प्रेमबाई खुंटे और कमला साहू जी ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन, व्यंजन और रंगोली प्रदर्शनी में विशेष योगदान दिया इस तरह कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया.