पंचों का भी मानदेय डकारने में बाज नहीं आ रहे हैं सरपंच,सचिव, भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं नवागढ

पंचों का भी मानदेय डकारने में बाज नहीं आ रहे हैं सरपंच,सचिव, भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं नवागढ
जांजगीर चाँपा जिले के नवागढ जनपद में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो चुका हैं शासन से पंचों को प्रत्यके माह मिलने वाली महज 100 रु. को ग्राम पंचायत कटौद के पूर्व सरपंच शिव गोंड और वर्तमान सचिव शिव कुमार कश्यप हजम कर लिया हैं !
कोरोना कॉल में ग्रामीणों के लिए एक एक रुपये भी कीमती हैं क्योंकि सभी काम धाम बंद पड़े थे जिसकों जहाँ से भी जितने भी रुपये मिल रहा था वे जिंदगी जीने के लिए थोड़ा बहुत राहत था
लेकिन सरपंच और सचिव अजगर बन पूरे पाँच साल का मानदेय डकार बैठें हैं, अब इसकी जानकारी पंचों ने सूचना का अधिकार के तहत जानकारी निकाल लिया हैं, सूचना के अधिकार से जानकारी स्पष्ठ हैं कि जनपद पंचायत नवागढ से राशि पंचायत के खाते में डाल दिया गया हैं लेकिन पंचों नही मिल पाया हैं !
जनपद पंचायत सीईओ मोहनीश देवांगन ने इस संबंध में बताया कि जनपद से पंचों का मानदेय पंचायत के खाते में पूर्व से ही डाला जा चुका हैं , और पूर्व पंचों ने इस संबंध में सचिव और पूर्व सरपंच पर शिकायत भी किया हैं सीईओ ने कहाँ की अगर सचिव और सरपंच ने भ्रष्टाचार किया होगा तो उन पर कार्यवाही होगी ….
अब देखने वाली बात हैं कि अधिकारी ने तो कार्यवाही की बात कह दिया हैं अब कार्यवाही होती हैं या नही
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट..