नवोदय में वर्मा परिवार से एक और चयन

राजनांदगांव. ग्राम कन्हारडबरी के निवासी श्री भूषण वर्मा के परिवार से सत्र 2019 में अजय वर्मा और राम वर्मा का चयन नवोदय में होने के बाद इस सत्र में इन दोनो का चाचा लोधी लोकेश वर्मा (समाजसेवक/ महासचिव जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव, छ.ग.) का बेटा दिव्यांशु वर्मा ने भी यह उपलब्धि हासिल कर अपने वर्मा परिवार का नाम रोशन किया। तीनो भाई एक ही परिवार से है जो मुसरा शिक्षक दीनदयाल साहू के पास कोचिंग किया दिव्यांशु सरस्वती शिशु मंदिर मुसरा में अध्ययनरत है। दिव्यांशु के चयन में आप सभी का आशीर्वाद व योगदान रहा उसके छोटे चाचा तोमेश्वर और राजकुमार वर्मा दोनो जो घर में आज भी सभी बच्चों को पढ़ाते है कोचिंग संचालक दीनदयाल साहू सरस्वती शिशु मंदिर की सभी सभी गुरु जन ग्रामवासी क्षेत्र के लोग समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने आशीर्वाद व बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है।