नक़्सली हमले में शहीद हुए एस.पी. श्री व्ही. के. चौबेजी एवं उनके साथ शाहीद हुए 29 जवानों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम किया किया,

राजनांदगांव. डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम लाल बहादुर नगर में 12जुलाई दिन सोमवार को चिचोला पुलिस चौकी थाना प्रभारी श्री आर.एस. सेंगर जी के मार्गदर्शन, ग्राम – लाल बहादुर नगर ग्रामीणों एवं सनातन हिन्दू धर्मोत्सव समिति के संयुक्त नेतृत्व में वर्ष 2009 में राजनांदगांव जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक़्सली हमले में शहीद हुए एस.पी. श्री व्ही. के. चौबेजी एवं उनके साथ शाहीद हुए 29 जवानों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम किया किया, सर्वप्रथम श्री थाना प्रभारी महोदय द्वारा शहीदों के तैलचित्रों के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर फूल-माला द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीणजनों एवं युवाओ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात दो मिनट का मौन रख शहीदों के मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया गया ।। कार्यक्रम में पुलिस कॉन्स्टेबल श्री देवीलाल साहू, श्री भूपेंद्र वर्मा, श्री मुद्रिका दुबे, ग्राम लाल बहादुर नगर के राजकुमार ताम्रकर, नोबल साहू,देवेंद्र साहू,चेतन साहू,राजेश देवांगन,दिनेश अग्रवाल,लल्ली बघेल,विकास अग्रवाल,पंडित नंदागौरी,कमलेश सेन,अर्जुन सिन्हा, दिगम्बर साहू तथा समिति के अशोक वर्मा,अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट….