पोषण पंचायत आयोजन में कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का लिया गया संकल्प

डोंगरगांव. राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर विकासखंड डोंगरगांव के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘पोषण पंचायत’ का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत कुपोषण की स्थिति के विषय मे जानकारी दी गई तथा कुपोषण से सुपोषण की ओर आगे बढ़ने के लिये पंचायत तथा समुदाय की जिम्मेदारी व सहयोग पर प्रकाश डाला गया। ग्राम पंचायत अंतर्गत मध्यम कुपोषित तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर निकालने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास पर जोर दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए पोषण वाटिका के महत्व को रेखांकित किया गया तथा पंचायत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पालकों तथा ग्रामवासियों को अपने घर आंगन में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पोषण पंचायत में उपस्थित महिला स्व सहायता समूहों से सक्रिय रूप से पोषण अभियान से जुड़ने तथा कुपोषण मुक्ति हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अनुरोध किया गया। उपस्थित सरपंचों, पंचगणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा कुपोषण मुक्ति के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान करने की बात सहर्ष स्वीकार कर संबल प्रदान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र आने तथा विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए भागीरथ प्रयास करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया। पोषण पंचायत में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, पालकगणों, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, महिला स्व सहायता समूहों, युवाओं, ग्रामवासियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा अपने ग्राम पंचायत को ‘कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत’ बनाने का संकल्प लिया गया।





