जिलास्तरीय बैठक सूचना

सभी सम्मानीय साथियों को सूचित किया है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जिला राजनांदगांव की जिलास्तरीय बैठक *लोकसभा प्रभारी श्री जय प्रकाश लोधी एवं जिला प्रभारी धीरज सिंह* की उपस्थिति में दिनांक 19/07/2021 दिन सोमवार को समय 12 बजे होटल स्वागतम् डोगरगढ़ में आहूत की गई है । अतः राजनांदगांव जिले के समस्त कार्यकर्तागण एंव जिले के सभी विधानसभा प्रभारी, खैरागढ़ श्री टेक सिंह चंदेल, डोगरगढ़ श्री डोमन देशलहरे, राजनांदगांव श्रीमती अनुपमा गोस्वामी, डोंगरगांव श्री विजय बहादुर,खुज्जी श्री धीम लाल ढीमर , मोहला मानपुर श्री लोकनाथ भारती , जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड, के समस्त पदाधिकारीगण एंव विंग अंतर्गत युवा, छात्र, महिला और सभी विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है!
कृपया आप सभी कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क पहन कर आएं साथ ही समय का विशेष ध्यान रखें।
स्थान:- होटल स्वागतम् डोगरगढ़
दिन:- सोमवार
दिनांक :- 19/7/21
समय:- दोपहर 12 बजे
धन्यवाद
भवदीय,
विष्णु लोधी
जिलाध्यक्ष
राजनांदगांव (छ. ग.)
मानसिंग की रिपोर्ट….