घुमका पूर्ण तहसील के दर्जे की मांग

व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर नगर बन्द की सहमति दी
राजनांदगांव. कल शाम पूर्ण तहसील निर्माण सेना घुमका क्षेत्र की बैठक स्थानीय शिव मंदिर में आहूत की गई। जिसमे 20 सितम्बर सोमवार को घुमका बन्द करने व्यापारियों से समर्थन पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी पीयूष दुबे ने बताया कि बैठक में 20 सितम्बर को घुमका बन्द पर सभी सदस्यों की सहमति बनी। बन्द को सफल बनाने बैठक के बाद सभी सदस्यों ने घूमकर व दुकानों में पहुँचकर व्यापारी बन्धुओ से समर्थन की अपील की जिसे व्यापारियों ने खुलकर समर्थन देते हुए समर्थन पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए साथ ही स्वस्फूर्त बन्द की सहमती भी दी है। साथ ही व्यपारियो ने गांव व छेत्र केविकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात भी कही।बन्द में शांति व्यवस्था बनाने के लिए इसकी सूचना पत्र के माध्यम से घुमका पुलिस थाने में दी गई है साथ ही घुमका पूर्ण तहसील निर्माण सेना द्वारा बन्द को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियो से अपील भी की है। आज के बैठक व व्यापारियों से हस्ताक्षरित सहमति के दौरान प्रमुख रूप से पूर्ण तहसील निर्माण सेना अध्यक्ष गौरव शर्मा, उपसरपंच राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष शैलेंद वर्मा, राजेश तिवारी, महामंत्री तरुण पटेल, सूरज पात्रे, विशेक मानिकपुरी, दुर्गेश द्विवेदी, प्रह्लाद यादव, पीयूष दुबे, नोहेंद्र सिन्हा, किशन सिंह चंदेल, सचिव आशीष मिर्झा, चंद्रकांत दुबे, द्वारिका प्रसाद वर्मा, लक्की साहू,महेश वर्मा,बलराम वर्मा,नितेश वर्मा, आयुष्मान सिंह,गीतांशु पिंटू निर्मलकर, तारकेश निर्मलकर, राजा भारती, भूपेंद्र कुमार देवांगन, मेन कुमार, उमप्रकाश निषाद, कुशाल कुमार, रूपेंद्र साहू, एकांत दुबे व ग्रामीण सहित महाकाल सेना के सदस्य उपस्थित रहे।