वकील के कपड़ों में आए हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में बरसाई गोलियां; गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 4 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए सनसनीखेज शूटआउट में गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 30 से 40 राउंड गोलीबारी की खबर है

कमिशनर राकेश अस्थाना के अनुसार, इस हमले के बाद हुई मुठभेड़ में दो हमलावरों को मार गिराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गैंगवार के पीछे टिल्लू गैंग का हाथ बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पेशी पर आए जितेंद्र पर हमला करने के लिए तीन हमलावर आए थे। हमलावर वकीलों का कोट पहनकर आए थे और उन्होंने जीतेंद्र को देखते ही उस पर हमला कर दिया। उन्होंने कोर्ट रूम नंबर 207 में जज गगनदीप सिंह के सामने ही गोगी पर गोलियां चलाईं। पुलिस के स्पेशल सेल की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गए। जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। उसे आज पेशी पर लाया गया था। गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button