सैन समाज की कुलदेवी माता नारायणी जी
जन सहयोग सेन समाज संगठन भारत


मान्यता है कि सेन समाज की कुलदेवी माता नारायणी का विवाह हुआ व प्रथम बार उनके पति के साथ वे अपने ससुराल जा रही थीं। चूंकि उस समय आवागमन के साधन नहीं थे, इसलिए दोनों पैदल ही जा रहे थे। गर्मियों के दिन थे, इसीलिए उन्होंने जंगल में एक वट वृक्ष के नीचे विश्राम करने का विचार किया। जब वे विश्राम कर रहे थे, तभी अचानक एक सांप ने आकर उनके पति को ढंस लिया और वे वहीं मर गये। कहा जाता है कि जंगल सूना था और दोपहर का समय था। नारायणी माता बिलख-बिलख कर रोने लगीं। शाम के समय कुछ ग्वाल अपनी गायों को लेकर वहां से गुजरे तो नारायणी माता ने उनसे उनके पति के दाह संस्कार के लिए चिता बनाने को कहा। ग्वालों ने आसपास से लकड़ियाँ लाकर चिता तैयार की। मान्यता है कि उस समय सती प्रथा थी। इसीलिए अपने पति को साथ लेकर नारायणी माता भी उनके साथ चिता पर बैठ गईं। अचानक चिता में आग प्रज्वलित हो गई, जिसे ग्वालों ने चमत्कार मान नारायणी माता से प्रार्थना की कि- “हे माता! हम आपको देवी रूप मानकर आपसे कुछ मांगना चाहते हैं।” चिता से आवाज़ आई कि- “जो मांगना है मांग लो।” उस समय अकाल पड़ा हुआ था। ग्वालों ने कहा कि- “हे माता! हमारे इस स्थान पर पानी की कमी है, जिससे हमारे जानवर मर रहे हैं। कृपा कर हम पर दया करें।” चिता से आवाज आई कि- “तुम में से एक व्यक्ति इस चिता से लकड़ी उठा कर भागो और पीछे मुड़कर मत देखना। जहां भी तुम पीछे मुड़कर देखोगे, पानी की धारा वहीं रुक जायेगी।” एक ग्वाला लकड़ी उठाकर भागा और भागते-भागते वह दो कोस के करीब पहुंच गया। उसके मन में शंका हुई कि कहीं देखूँ पानी आ रहा है या नहीं और जैसे ही उसने पीछे मुढ़कर देखा पानी वहीं रुक गया। आज उसी चिता वाले स्थान पर कुण्ड बना दिया गया है और उस कुण्ड से धारा के रूप में पानी दो कोस दूर जाकर समाप्त हो जाता है, जो एक चमत्कार है। टीका टिप्पणी और संदर्भ ↑ नाई, नापित, खवास बाहरी कड़ियाँ संबंधित लेख [छिपाएँ] देखें • वार्ता • बदलें राजस्थान के पर्यटन स्थल उदयपुर सिटी पैलेस काम्पलेक्स · सिटी पैलेस संग्रहालय · सरकारी संग्रहालय · काँच गैलरी · विंटेज कार सिटी पैलेस · लेक पैलेस · जगदीश मंदिर · बगोर की हवेली · आहर · मानसून भवन · उदयपुर की सात झीले · पिछोला झील · नागदा · एकलिंगजी · हल्दीघाटी · जग निवास · शिल्पग्राम · मोती नगरी · सहेलियों की बाड़ी · शहरपनाह · पुराना राजमहल · सास बहू का मंदिर · एकलिंगगढ़ · गोल महल, उदयपुर · सज्जन निवास · धोला महल · खास ओदी तथा सीसारमा गाँव · कुम्भलगढ़ · जावर · चावंड · उनवास · जगत · टूस (मंदेसर) · ईसवाल · जग मंदिर · श्रीनाथजी · रुपनारायण · ऋषभदेव · रणकपुर जैन मंदिर · फ़तेहसागर झील जयपुर सिटी पैलेस · जन्तर मन्तर · हवा महल · अल्बर्ट हॉल संग्रहालय · जल महल · ईसरलाट · आमेर का क़िला · बी. एम. बिडला सभागार · गलता मन्दिर · जमवारामगढ बांध · बैराठ · रामनिवास बाग़ · गैटोर · अम्बर क़िला · सागर झील · मोती डूंगरी गणेश मन्दिर · गोविंद देवजी का मंदिर · स्टैच्यू सर्किल · सांगानेर · सांभर झील · मावठा झील · शिला देवी मंदिर · जयगढ़ क़िला · नाहरगढ़ क़िला · मोती डुंगरी · बिड़ला मंदिर · शीश महल · जगत शिरोमणि मंदिर · गलता धाम · गंगा माता मंदिर · घुश्मेश्वर शिवालय · दरगाह हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब · पन्ना मीना की बावड़ी · मोती डूंगरी गणेश मन्दिर माउंट आबू दिलवाड़ा जैन मंदिर · नक्की झील · गोमुख मंदिर · अर्बुदा देवी मन्दिर · अचलगढ़ क़िला · सनसेट प्वाइंट · माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य · गुरु शिखर जैसलमेर जैसलमेर क़िला · सोनार क़िला · कलात्मक हवेलियाँ · गडसीसर जलाशय एवं टीला की पोल · बादल विलास · जवाहर विलास · अमरसागर · बड़ाबाग़ · मूल सागर · गजरूप सागर · लौद्रवा · सम के टीले · कुलधारा · पोकरण · रामदेवरा · तनोट · मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान · आंकल वुड फॉसिल पार्क · सोला खंबा · रानी महल अजमेर पुष्कर · पुष्कर झील · ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती दरगाह · आनासागर झील · तारागढ़ का क़िला · अढाई दिन का झोंपड़ा · सावित्री मन्दिर · सोनी जी की नसियाँ · रंगजी मंदिर · अकबर का क़िला · नासिया मंदिर · ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर · अजमेर (मेरवाड़ा) अलवर फ़तहगंज का मक़बरा · बाला क़िला · सिटी पैलेस · नीमराना फ़ोर्ट पैलेस · सिलीसेढ़ झील · ताल वृक्ष · नारायणी धाम · सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान · भर्तृहरि का मन्दिर · मूसी महारानी की छतरी · विजय मंदिर महल · कंपनी बाग़ · त्रिपोलिया · पांडुपोल हनुमान मंदिर · तिजारा जैन मंदिर · नीलकंठ महादेव मंदिर।
सभार🙏
चिराग की चिंगारी
बजरंग लाल सैन