ग्राम जलपुर और बीजातीपाली में घर से अवैध इमरती लकड़ी जप्त ….

मुख्य वन संरक्षक श्री जे आर नायक के निर्देश मे वनमंडलाधिकारीश्री पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप वनमंडलाधिकारी श्री ए के विंध्यराज के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली आर एल व्यवहार द्वारा परिक्षेत्र सरायपाली बसना के कर्मचारियों का टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 23/9/2021 को ग्राम जलपुर के प्रेमानंद पिता अशोक नायक एवम मोहत राम पिता कन्हैया मानिकपुरी ग्राम बीजातीपाली के घर तलाशी कार्यवाही में सागौन प्रजाति के चिरान 307 नग =2.172 घ. मी. एवम सागौन लठ्ठा 47नग = 1.522 घ. मीं. कुल वनोपज चिरान एवम लठ्ठा 454नग= 3.694 घ. मी. एवम बढ़ाई गिरी का सामग्री जप्त की गई है।

जप्त वनोपज की कीमत 3.50लाख है. एवम दोनो अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर भारतीय वन अधिनियम 1927की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । प्रकरण की विवेचना जारी है उपरोक्त कार्यवाही में सरायपाली परिक्षेत्र के स. प. अ. सरायपाली श्री अनिल प्रधान. स. अ. प. बलौदा श्री सतीश पटेल स. प. अ. सिंघोड़ा श्री संतोष पैकरा एवम बसना परिक्षेत्र के श्री वीरेन्द्र पाठक , श्रीमती नैंसी तिग्गा एवम सरायपाली बसना के समस्त वन रक्षक और सुरक्षा श्रमिक उपस्थित थे…

बजरंग लाल सेन सरायपाली…..