भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक प्रदेश सह-संयोजक श्री शरद श्रीवास्तव जी व श्री अनुपम पॉल जी के नेतृत्व में संम्पन हुई l

भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक प्रदेश सह-संयोजक श्री शरद श्रीवास्तव जी व श्री अनुपम पॉल जी के नेतृत्व में संम्पन हुई l
इस बैठक में सभी जिला प्रभारियो को आने वाले समय मे प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी जी के प्रदेश दौरे के बारे मे जानकारी दी गयी साथ ही साथ उन्हें इस प्रदेश दौरे से संबंधित जिम्मेदारी से अवगत कराया गया !
जिलो के दौरे को सफल बनाने हेतु उस पर चर्चा की गयी। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा 14 से 16 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इस बैठक में सभी ज़िलों की टीम का गठन करने के निर्देश भी दिये गये।
इस बैठक मे प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी, श्री रवि जग्गी , प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सिद्धांत शर्मा
एवम विभिन्न जिलो के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र दास बिलासपुर से, श्री हरख जैन धमतरी से, श्री तामेश्वर तिवारी दुर्ग से,श्री निशु पाण्डे भिलाई से, श्री केशव साहू गुण्डरदेही से,सुश्री मोना सेनरायपुर से,श्री जागेश्वर सिन्हा काकेर से एवं श्री राजेन्द्र शर्मा मरवाही से , श्री दीपक बाघवानी जगदलपुर से और श्री अभिजीत मित्रा बिलासपुर से इस बैठक मे शामिल हुए

बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट……