*प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन जगदलपुर में संपन्न**

खरोरा:———-
प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन जगदलपुर के टाउन हॉल में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में 2004 के पूर्व नियुक्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने शामिल होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया । इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कवासी लखमा विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं संसदीय सचिव लखेश्वर बघेल विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन सांसद बस्तर दीपक बैज ,श्रीमती देवती कर्मा विधायक दंतेवाड़ा सिंह चंदन कश्यप विधायक चित्रकूट श्री राज मन बेजाम विधायक क्रेडाअध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ,एवं अध्यक्ष नगर निगम जगदलपुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रान्ताध्यक्ष चन्द्रभानु मिश्रा ने प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन बहाली हेतु मांग पत्र को दमदारी के साथ रखा |
मुख्य अतिथि कवासी लखमा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि 1995 से कार्यरत शिक्षक किसान, मजदूर एवं गरीब आदिवासियों का बेटा है हमारी सरकार हमेशा इनके हित में काम किया है ।मैं आप लोगों को पुरानी पेंशन दिलाने में मुख्यमंत्री से अवश्य पहल करूंगा। जरूरत पड़ने पर सारे विधायकों का भी सहयोग लूंगा मुझे 6 माह का समय दीजिए आप लोग कागजात तैयार रखें। मंत्री जी की इस घोषणा से शिक्षकों में अपार खुशी की लहर है।
इस सम्मेलन में अध्यक्ष कल्याणी वर्मा, उपाध्यक्ष युधिष्ठिरबुडेक, देवेंद्र सिंहठाकुर, मदन वर्मा, मुकेशनायक , गोपाल वर्मा, भोलावर्मा अरविन्दपुष्पकार प्रकश गिलहरे,मनहरध्रुव , संजययादव नरेन्द्रसाहू वंदना शर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, हेमकुमारीसाहू लीलावतीवर्मा आदि लोग शामिल हुए