आदिवासी समाज द्वारा सरकार से 13 सूत्रों की मांग लेकर आंदोलन। किए इस दौरान व्यसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे व चक्का जाम कर आवागमन बाधित किया

नवजात दो जुड़वा बच्चे व माता-पिता भी थे परेशान
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक दुकानें बंद रही । सरकार से 13 सूत्रों की मांग लेकर आंदोलन। किए इस दौरान व्यसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहे व चक्का जाम कर आवागमन बाधित किया गया जिसमें जुड़वा बच्चे व माता पिता भी बस में सवार थे साथ ही सभी यात्री सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक भूखे प्यासे बस में बैठे रहे क्योंकि होटल चाय ठेला सभी को बंद कराए गए थे शासन प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी जिसे साकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा ने देखा और तुरंत अधिकारियों से बात कर अधिकारियों को जुड़वा नवजात शिशु बच्चों की जानकारी दी व आवागमन खुलवाने निवेदन किया जिससे अधिकारियों ने तत्काल चक्का जाम खुला कर गाड़ियों को रवाना किया गया जिससे सभी यात्री व नवजात शिशु के माता-पिता खुश होकर शाकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा को धन्यवाद दिया क्योंकि सभी यात्री सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक भूखे प्यासे बस में बैठे रहे क्योंकि होटल चाय ठेला सभी बंद कराए गए थे
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट….