श्री अमित जोगी जी से रायपुर निवास में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक श्री नवनीत चाँद जी ने मुलाकात की….

❇️जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष मेरे बड़े भाई माननीय श्री अमित जोगी जी से रायपुर निवास में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक श्री नवनीत चाँद जी ने मुलाकात कर ,बस्तर सम्भागीय मुख्यालय जगदलपुर को राज्य की उप आर्थिक राजधानी बनाने,पासपोर्ट कार्यलय खोलने,शिक्षा व बेहतर स्वस्थ्य व्यवस्थाओं हेतु एम्स व एजुकेशन हब बनाने एवं रोजगार हेतु बस्तर लोक सेवा आयोग के 17 हजार से अधिक तृतीय व चतुर्थ वर्ग सरकारी नोकरियो में भर्ती व निजी कम्पनियों में बस्तर के स्थानीय बेरोजगारों को 100 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे बस्तर के ज्वलन्त जन हितेषी मुदो पर चर्चा कर विधानसभा में ध्यान आकर्षण सवाल लगाने व सयुक्त बस्तर हित मे संघर्स का निवेदन किया गया व सतत रूप से बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संरक्षक बन, बस्तर के जन हितेषी मूद्दो पर सयुक्त संघर्स व आवाज व साथ ,मार्गदर्शन बनाये रखने प्राथना स्वरूप निवेदन किया गया।🏹(जय बस्तर)

बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button