इस वर्ष भी नवाखानी मिलन समारोह बड़े धुम धाम से क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया

नया खानी त्यौहार में उपस्थित हो कर क्षेत्रीय विधायक श्री लखेश्वर बघेल जी ने बढ़ाया लोगों का मान

नया खानी जोहार भेद कार्यक्रम में उपस्थित होने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री लखेश्वर बघेल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष
बड़ी संख्या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल हुए
बकावंड ब्लॉक केअंतर्गत ग्राम पंचायत वन गोमार में हर वर्ष
की तरह इस वर्ष भी नवाखानी मिलन समारोह बड़े धुम धाम से क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया
माननीय श्री प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल नया खानी जोहार भेट करने के लिए 15 गांव के समूह सरपंच पंच ग्रामीण और अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ता को निमंत्रण दिया गया था जोकि जिला अध्यक्ष धनूर जय कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष सुखदाई बघेल प्रतिनिधि जगर सूर्यवंशी और करपावड ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री उत्तम लाल नाईक एवं पूरे ग्रामवासी और समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत वन कोमार क्षेत्र के ग्रामीणों इस कार्यक्रम जोहार भेट किया गया जिसमें बैंड बाजे और नाच गान के साथ माननीय श्री प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को डामरीकरण रोड से पंचायत भवन तक पहुंचाया गया। विधायक के साथ त्यौहार मना कर लोगों में काफी हर्ष देखा गया।
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट……