मोगरा पाल। में। गणेशोत्सव।
की। धूम। कल। भंडारा। और। आज। विसर्जन

बकावंड ब्लॉक केअंतर्गत ग्राम पंचायत मोगरा पाल में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है
यह सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति
कि ओर से विघ्नहर्ता की प्रतिमा स्थापित की गई थी । प्रतिमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व अन्य गांवों से ग्रामीण पहुंच रहे थे। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तिमय माहौल बना रहता था । सुबह आरती के साथ पूजन का दौर शुरू होता था जो शाम की आरती के बाद भी जारी रहता था । समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया इसके बाद रविवार को पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया इन दोनों ही प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारी में समिति के सदस्य जुड़े हुए थे समिति ने अंचल के श्रद्धालुओं से भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर और विसर्जन में शामिल हो पुण्य प्राप्त करने की अपील की थी
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट====