जैजैपुर से बड़ी खबर :- ग्राम कोटवार को मिली धमकी सरपंच सहित समर्थक पहुंचे जैजैपुर तहसील

जांजगीर चांपा-ग्राम कोटवार को धमकाने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई करने और ग्राम कोटवार को यथावत रखने की मांग को लेकर सैकड़ो की सँख्या में ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय पहुचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है। आपको बता दें कि जांजगीर चाम्पा जिला के जैजैपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बहेराडीह में 10 सितम्बर को ग्राम सभा की बैठक का कोटवार द्वारा मुनादी कराया गया था लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने ग्राम सभा की मुनादी नही करने की बात को लेकर ग्राम कोटवार पंचुराम चौहान को बुलाकर मारने पीटने की धमकी देने के साथ कोटवारी नही करवाने की बात करते हुए धमकाने लगे वही कोटवार ने दबंगो के द्वारा धमकी देने की बात को गांव के प्रमुख ब्यक्तियों को सुनाया, जिस पर ग्राम कोटवार पंचुराम चौहान और ग्रामीण ने दबंगो के ऊपर कार्रवाई करने और ग्राम कोटवार को यथावत रखने की मांग को लेकर 21 सितंबर को जैजैपुर तहसील कार्यालय एवं थाना पहुंचकर क्रमशः तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया। वही इस विषय पर जब हमने जैजैपुर तहसीलदार के के लहरे से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि दबंगो के ऊपर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी जैजैपुर को पत्र लिखकर कोटवार को मारने पीटने और धमकाने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस प्रकार ग्राम कोटवार को डराने धमकाने वाले लोगों पर कार्रवाई के संबंध में पूर्ण आश्वासन दिलाया गया है।