जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक लाज, होटल, एवं ढाबा पर कार्रवाई मूड में

शक्ति: – जांजगीर पुलिस अधीक्षक एसडीओ और शक्ति थाना प्रभारी के निर्देश पर शक्ति के आसपास का लाज होटल एवं ढाबा निरीक्षण किया गयाशक्ति पुलिस एसआई नवीन पटेल के द्वारा ढाबा लाज होटलों में निरीक्षण किया गया जहां यात्रियों के रुकने वाले रजिस्टर्ड फाइल चेक किया गया और साथ ही यह निर्देश दिया गया सभी रुकने वाले यात्रियों का एंट्री करना है आधार कार्ड सहित एवं उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक जांच किया गया तथा नवीन पटेल ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई हो सकती है कार्रवाई के दौरान गलत पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।