अजीत जोगी युवा मोर्चा ने जर्जर सड़कों के मरम्मत के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


छुरिया. अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के मार्गदर्शन में अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू व अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोक सभा महासचिव पंकज परतेती के संयुक्त नेतृत्व में आज छुरिया तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी ग्राम जोशीलमती से छुरिया पहुंच मार्ग की स्तिथि बहुत जर्जर है साथ ही गैंदाटोला से कल्लू बंजारी की सड़क भी बहुत दयनीय हालात में है जहां आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है किन्तु अभी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। सड़को में जगह जगह गड्डे होने के कारण  राहगीरों व ग्रामीणों को भारी तकलीफों का सामना कर सफर तय करना पड़ता है और रोज नई नई दुर्घटनाएं होती रहती है। नेता अमर गोस्वामी ने कहा कि अगर जल्द ही एक सप्ताह के भीतर इन सड़को की मरम्मत नहीं की गई तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  विभाग का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टिंकू देवांगन, त्रिभुवन मंडावी, इशू , सनत कुमार, एवन कुंजाम,लिलहार सहारे,देवानंद पटेल, राहुल साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button