भरत देवांगन शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

खरोरा:—–आज भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया।जिसमें चलित व स्थिर प्रादर्श का प्रदर्शन किया गया।जिसमें 9वी से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही ।इस प्रदर्शनी में 40 प्रादर्श का प्रदर्शन किया गया।इस कार्यक्रम के संयोजक श्वेता शर्मा, रीता रानी वर्मा व सुनीता सिंह थी।नवाचार प्रयोग के लिए प्राचार्य रजनी मिंज,उपप्राचार्य हरीश देवांगन ,व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन ने छात्र छात्राओं की तारीफ की है।विभिन्न मॉडल व टी एल एम बनाने वाले छात्र छात्राओं में गोमती वर्मा,भूमिका वर्मा, शुभम चेलक,ईशा नायक ,कुसुमलता, धनेश्वरी देवांगन, पिंकी पटेल,रितु ,प्रियंका, पिंकी, प्रतिमा, नीलम,नेहा चक्रधारी, गायत्री, आरती ,समीर कुर्रे, प्रदीप नायक,दीपिका देवांगन, गोदावरी देवांगन, हेमा दिवान,लष्मी, अंजलि के मॉडल सराहे गए इसी प्रकार रूपेंद्र निषाद नीरज तिवारी ने अलग ही नवाचारी प्रयोग दिखाया।सुनीता रात्रे, दामिनी टण्डन, पायल साहू,चेतना देवांगन, भूपेश पाटकर, घनश्याम सारथी, लक्की निर्मल कर नेभी नवीन प्रादर्श का प्रदर्शन किया।सीता वर्मा ,विधि मोनिका, हेमलता भूमिका साहू,जागृतिदेवांगन अनुराधा कामिनी मयंक यादव,पूजा वर्मा के टीचिंग लर्निंग मटेरिअल ने ध्यान आकर्षित किया।ममता देवांगन, शुभम धीवर,पलक, माया ,झरना भोजराम,भूमिका सुमित आस्था शर्मा,तृप्ति देवांगन, अंजलि आरती, ही।हिमांशु वर्मा तनु सेन खिलेश्वरी, लिशु प्रियांशी रेणुका साहू आकाश वीना निर्मलकर के प्रोजेक्ट को भी पसंद किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button