छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई बीजापुर की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

बीजापुर – छ.ग.सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन द्वारा पर 5 सितम्बर को प्रांतीय स्तर पर राजधानी रायपुर में आयोजित एक दिवसीय पदयात्रा के उपरांत ब्लाक इकाई बीजापुर की एक समीक्षा बैठक दिनाँक 18 सितम्बर को स्विमिंग पूल गार्डन में रखी गई।

बैठक में सर्व प्रथम 5 सितम्बर के पदयात्रा पर चर्चा करते हुए ब्लाक अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पांडे ने कहा कि हमारा एक दिवसीय आंदोलन आज तक के सभी आंदोलन से पूर्णतःसफल रहा।23-24वर्षो के आंदोलन में पहली बार हमारे साथ ऐसा हुआ कि आंदोलन के ठीक एक दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी स्वयं डेलिगेशन के लिए तैयार हुए और ठोस निर्णय लेते हुए वेतन विसंगति को दूर करने के लिए हाई प्रोफाइल कमेटी का गठन कर तीन माह में सहायक शिक्षकों के साथ हुई अन्याय को न्याय में बदलने की बात रखी।माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा ठोस आश्वासन के उपरांत ही आंदोलन को स्थगित किया गया।हालांकि देर रात को आंदोलन का स्थगित होना आम सहायक शिक्षकों को रास नहीं आया और हजारों की संख्या में रातों-रात राजधानी रायपुर के लिए निकल गये। प्रांतीय नेतृत्व का आंदोलन स्थल पर नहीं रहने से हजारों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और प्रांतीय नेतृत्व से आम शिक्षक नाराज भी रहे परन्तु सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए तीन माह सरकार को समय देने पर तैयार हुआ और यदि सरकार हमारी मांगों को समय सीमा में पुरा नहीं करता है तो 6 दिसम्बर 2021 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इसके साथ ही बैठक में 5 सितम्बर के आंदोलन में लगे आय व्यय,समयमान/पुनरीक्षित वेतमान,शिक्षकों की व्यक्तिगत समस्या व आगामी रणनीति पर चर्चा किया गया।

जिस पर सभी ने एक स्वर में प्रान्त निर्णय का स्वागत करते करते हुए आगामी होने वाली रणनीति पर जिले में एकता व अखंडता बनाये रखने की बात रखी।

बैठक उपरांत महिला कार्यकारिणी ब्लाक इकाई बीजापुर में प्रस्ताव के आधार पर गंगालूर जोन से रंजना गुप्ता को ब्लाक उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई,जिसका सभी ने समर्थन किया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री राकेश गिरी,जिला संगठन प्रभारी इकबाल खान,ब्लाक सचिव रमन झा,सिमा डोंगरे,ब्लाक कोषाध्यक्ष मोहसिन खान,ब्लाक उपाध्यक्ष तौकीर खान,शांतिलाल वर्मा,सत्यम धुर्वा,कमला मांझी,पार्वती कोड़े,व अन्य शिक्षकों में तुलसीराम पटेल,कुसुम परतागिरी,पुष्पलता कार्तिकेय,बल्लूराम नेताम,रोमनाथ कोर्राम,विजय कुमार,राजेश नक्का,समैया कावरे,विनोद बोरला,दिनेश कोलमुल,किशोर एक्का,मीरा बग्गा,सीमा कुड़ियम,योगमाया समदार व अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
खबर बीजापुर से
पवन कुमार नाग की रिपोर्ट

Youtube

मिल्खा सिंह ज्ञानी

एडिटर-इंडिया007न्यूज मो.+91 98279 34086

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button