छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विशेष कनिष्ठ चयन बोर्ड जगदलपुर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस बस्तर फाइटर में भर्ती प्रक्रिया ::::


छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विशेष कनिष्ठ चयन बोर्ड जगदलपुर एवं छत्तीसगढ़ पुलिस बस्तर फाइटर में भर्ती प्रक्रिया मूल बस्तर वासियों का मांग पत्र मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से जिला कलेक्टर बस्तर, महा निरीक्षक पुलिस बस्तर रेंज जगदलपुर,आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा गया छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन व गृह विभाग पुलिस के विषय अंकित श्रेणी पदों पर बस्तर निवासियों को रोजगार एवं लाल आतंक का खात्मा की मूल भावना पर जो भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज भर्ती निम्न शर्तों पर निम्न मांगों को आयोजकों के शैक्षणिक अहंर्ता के साथ जाति प्रमाण पत्र एवं जिले वार बस्तर संभाग के मूल निवासी होना अनिवार्यता है आप विदित हैं कि बस्तर में साक्षरता की कमी के कारण प्राय संभाग से बाहरी निवासी शासकीय सेवा व्यवसाय में आकर संतानों को स्थानीय निवास प्रमाण पत्र से उन्हें अभ्यर्थी बना रहे हैं इस स्थिति में मूल बस्तर निवासी कृषक, गरीब साधन विहीन मजदूर परिवार के युवा उनसे चयन प्रतियोगिता में पीछे रह जाएंगे और बस्तर की बेरोजगारी दूर करने की उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पाएगा बस्तर बेरोजगारों के नाम पर बाहरी प्रत्याशी नौकरी प्राप्त करने में सफल रहेंगे मांग है कि आवेदकों का मिशल के तहत बनाए गए जाति प्रमाण पत्र स्थल – जगह स्थान को ही आवेदन कर्ता का मूल निवास माना जावे आवेदक को को जाति निवास प्रमाण पत्र समक्ष प्राधिकारी से प्राप्त करने मे कठिनाई हो रहीं है सलभ बनाया जाय छत्तीसगढ़ पुलिस फाइटर भर्ती आवेदन प्राप्ति तिथि को 20 नवंबर 2021 तक बढ़ाए जाने की मांग है मांग पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बस्तर जिला पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप जिला सचिव निल कुमार बघेल सहसचिव रमेश कुमार कश्यप युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष रवि कश्यप कोषाध्यक्ष अरुण कुमार नेताम जिला कार्यकारि सदस्य सोनसाय कश्यप ,चैतन नाग जिला संरक्षक कृष्ण मोहन साहनी अन्य समाज प्रमुख उपस्थित रहें।
बस्तर से पवन कुमार नाग की रिपोर्ट —-