भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पर विशेष जनसंचार कार्यक्रम अटल समरसता भवन कुमरदा में आयोजित किया गया।

कुमरदा में आजादी का अमृत महोत्सव केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो दुर्ग एवं राष्ट्रीय योजना इकाई कुमरदा के संयुक्त तत्वावधान में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पर विशेष जनसंचार कार्यक्रम अटल समरसता भवन कुमरदा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव पंद्रो जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश पटेल जिला संगठक,रा से यो, एवं अध्यक्षता दिनेश ठाकुर सरपंच, विशेष अतिथि ओमप्रकाश पडोती, पन्ना साहू, मिलाप दास साहू प्राचार्य रहे। इस अवसर पर डॉ. सुरेश पटेल ने स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं कृतियों पर जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के वीर सपूत परल कोर्ट के जमीदार शहीद गैद सिंह के बारे में सविस्तार से जानकारी दिए। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।चित्रकला में 42 छात्रों ने भाग लिया जिनमें कुमारी डोमेश्वरी साहू प्रथम,कुमारी चिकी यादव द्वितीय तथा खोमलता साहू तृतीय। निबंध लेखन में 35 छात्रों ने भाग लिया जिसमें निष्ठा गोर्रा प्रथम, ट्विंकल कोमरे तथा देवीका गोर्रा तृतीय ,रंगोली स्पर्धा में कुमारी हसीना नेताम प्रथम ,जासमीन द्वितीय तथा लीजा तृतीय। देश भक्ति गीत गाने स्पर्धा में चंचल चुरेंद्र प्रथम, पार्वती पिस्दा द्वितीय एवं हिमांशी साहू तृतीय स्थान प्राप्त किए।इस अवसर पर संवेदना सामाजिक संस्था, कला जत्था-राजनांदगांव की रंगा रंग प्रस्तुति ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया । राष्ट्रीय योजना के 100 छात्रों द्वारा तिरंगे झंडे,हाथ में बेनर,पोस्टर लिए आजादी के नारे लगाते शहीदों के जयघोष करते फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे विजयी छात्रों को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मानव नव निर्माण संस्था राजनादगांव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार यादव व्याख्याता ने किया तथा कार्यक्रम के सयोजक के .एस. दीवान प्रभारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क अधिकारी ने आभार प्रदर्शन किया। निर्णायक व्याख्याता वीरेंद्र, वैष्णव , रामकलिंद भूआर्य इस अवसर पर व्याख्याता टी आर पिस्दा सुरेश तिवारी पीटीआई ,भारती यादव तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में दिलीप साहू एवं जे आर साहू दुर्ग का सक्रिय योगदान रहा
मानसिंग की रिपोर्ट …..




