आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

रायगढ़। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को जिले में आयकर विभाग ने वृक्षारोपण किया इस दौरान जिले के पटेलपाली में स्थित एरीसेंट स्कूल कैंपस सहित अन्य स्थानों पर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने 300 से अधिक पौधों का रोपण किया।

इस दौरान आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास, जितेंद्र सिंह, पीडी सिंह सहित अधिकारी भी मौजूद रहे।साथ ही भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला, आयकर सलाहकार बाबूलाल अग्रवाल, हीरा मोटवानी,रतींद्र राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए यह पहल की गई है जिसके तहत न सिर्फ पौधों का रोपण किया गया है बल्कि उन्हें सहेजने का संकल्प भी लिया गया है उन्होंने शहर के लोगों से भी इस अभियान में भागीदारी निभाने की अपील की।




