खरोरा नगर में देर रात मिशन सिक्योर सिटी अंतर्गत जवानों ने किया पैदल मार्च

खरोरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर रमेश मरकाम थाना प्रभारी ने साथ जवानों ने नगर में पैदल मार्च कर संदिग्ध जगहों पर दबिश दी बता दें कि मिशन सिक्योर सिटी और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा द रात के समय पैदल मार्च कर कॉम्बिंग गस्त कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आकस्मिक दबिश दी गई

जिसके रमेश मरकाम थाना प्रभारी खरोरा नेतृत्व में टीम गठित कर महात्मा गांधी रोड, दीनदयाल उपाध्याय चौक पुराना बस स्टैंड पुराना बाजार रोड , आदि जगहों पर पुलिस के द्वारा शाम को दबिश दिया गया एवं बाहर से आने वाले यात्रियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई साथ होटल लॉज आदि जगहों की भी चेकिंग की गई है