शादी का झांसा देकर लड़की से 1 साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध आरोपी गिरफ्तार

-दिनांक 13/09/2021 को थाना कापू में युवती ग्राम पुसलदा थाना छाल में रहने वाले सत्यम दास महंत द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण करने व शादी से इंकार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।युवती लिखित आवेदन देकर बताई कि सत्यम दास शादी करने का भरोसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा है । शादी कर रखने के लिये कहने पर टाल देता था, दिनांक 10.09.2021 के शाम शादी का दबाव बनाई तब शादी करने से साफ इंकार कर दिया । युवती के आवेदन पत्र पर आरोपी सत्यम दास महंत उम्र 22 वर्ष सकिन पुसल्दा थाना छाल के विरूद्ध अप.क्र. 132/2021 धारा 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।