नए मेगा मार्ट के अव्यवस्था बना लोगो की परेशानी …..


रायगढ़ . शहर वासियों के लिए नए मेगा मार्ट खुलने से लोगो में भारी खुशी दिख रही थी परंतु वहा की कार्य प्रणाली पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है


वहा के संचालक द्वारा कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है ना ही बिलिंग सिस्टम दुरस्त है ना ही लाइट अगर लाइट बंद होने पर मॉल का पूरा सिस्टम फेल हो जाता है यहां बिलिंग के लिए कुछ काउंटर को ही चालू रखा जाता है बाकी सभी सिस्टम में स्टाफ का रोना या कुछ सिस्टम का फेल होने का हवाला दिया जाता है

बिलिंग काउंटर पर मेले जैसा भीड़ भाड़ बना रहता है जहा लोग न ही सोशल डिस्टेंस गाइड लाइन का पालन करते हैं न ही मास्क को जरूरी समझते है इन सब बातो से संचालक को कोई लेना देना है

अगर समय रहते इन सब बातो को गंभीरता से नहीं लिया गया तो संक्रमित होने में समय नहीं लगेगा यहां कोरोना को खुले आम आमंत्रित किया जा रहा है

इतनी सारी भीड़ भाड़ वाली जगह पर किया प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है या जानबूझ कर इस ओर ध्यान नहीं दे रही है

हमारे द्वारा वहा के संचालक किरण जी से बात किये तो उन्होंने तत्काल सिस्टम को चालू करवाए थोड़ी राहत ग्राहकों को मिली परंतु कब तक यहा के सिस्टम को सही तरीके से संचालित करने की ग्राहकों द्वारा उम्मीद की जा रही है