अनुविभागीय अधिकारी को विष्णु लोधी ने विष्णुपुर मार्ग मरम्मत के लिए लिखा पत्र

20 साल से विष्णुपुर मार्ग की नहीं हुई मरम्मत: विष्णु लोधी
बारिश में विष्णुपुर मार्ग हुआ जल मग्न , गांव से टुटा सम्पर्क : विष्णु लोधी
मार्ग मरम्मत के लिए चक्काजाम की तैयारी में है आक्रोशित ग्रामीण के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ..
डोंगरगढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि ब्लाक के ग्राम पंचायत खुर्सीपार के आश्रित ग्राम विष्णुपुर से मंनकी , चैतूखरी मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर और जल मग्न हो चुका है। ग्रामीण 20 वर्षों से सड़क की त्रासदी झेलल रहे हैं।

विष्णु लोधी ने कहा बरसात के पूर्व पुल , पुलिया और रोड पहले ही खराब हो चुका था और बरसात लगने के बाद से और ज्यादा खराब हो गई है एवं उक्त मार्ग को बनाने के लिए मेरे व्दारा पत्र लिखा गया था। लेकिन शासन प्रशासन एवं विधायक ने ध्यान नहीं दिया , सिर्फ आश्वासन दिया गया। नतीजा ये है कि 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में आवाजाही मुश्किल है।

विष्णु लोधी ने कहा 2000-2001 के बाद से ये सड़क कभी नहीं बनी है । सड़क की हालत इतनी खराब है कि गांव में किसी भी कार्य के लिए चार पहिया गाड़ी नहीं जा सकती। 2 किलोमीटर सड़क में हजारों छोटे बड़े गड्ढे हो चुके हैं , जिससे आवाजाही में काफी तकलीफ होती है। बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन चल पाता है तथा बारिश में गांव का सम्पर्क टुट चुका है और अब दो पहिए से गांव तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है रोड के ऊपर से पानी बह रहा है तो कहीं पुल के ऊपर से पानी बह रहा है । इस सड़क में दो छोटे-छोटे पुल भी है इसे अभी तक नहीं बनाया गया। इस क्षेत्र से विधायक दलेश्वर साहू जी मंत्री भी हैं फिर भी विकास के लिए तरस रही है विष्णुपुर । विधायक जी द्वारा पुल , पुलिया और मार्ग के लिए राशि स्वीकृति नहीं करा पा रहे हैं और ये सड़क और पुल जस का तस बना है।
समस्या को हल करने के लिए लगातार पत्र व्यवहार विष्णु लोधी द्वारा की जा रही है । इस ग्राम की जनसंख्या 800 से 900 के करीब है तथा गांव के भीतर जाने के लिए यह केवल एक ही मार्ग है, जो बहुत खराब हो चुका है। गांव वालों ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है व जल्द से जल्द उनकी समस्या को हल करने की गुजारिश की है। साथ ही विष्णु लोधी ने चेतावनी भी दी है कि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन चक्काजाम करना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने पत्र लिखकर विधायक सहित शासन के आला अधिकारियों से इस दिशा में तत्काल पहल की मांग की है।

विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव